November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला फुटबॉलरों ने प्रभारी निरीक्षक को बांधी राखी

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)l पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।क्षेत्र सभी घरों में जहां खुशी का माहौल रहा तो वहीं अनेक संस्थाओं ने अपने अलग ही अंदाज में रक्षा बंधन को मनाया।इस दौरान रक्षाबंधन पर्व पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज के महिला फुटबॉल खिलाड़ियों में खास उत्साह दिखाई दिया। कालेज की महिला खिलाड़ियों ने अपने कोंच जय कुमार राव एवं राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून के साथ बघौचघाट थाना ऑफिस में जाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय समेत पुलिसकर्मियों के हाथ पर राखियां बांधी एवं उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए अपनी रक्षा करने का संकल्प दिलाया।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व केवल एक पारंपरिक अवसर नहीं बल्कि परिवारों में आपसी प्रेम, सौहार्द्र और एकता को प्रगाढ़ बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिन के माध्यम से भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और उनकी परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। यह पर्व परिवारों और समाज में स्नेह, सहयोग और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है, जिससे रिश्तों में गहराई और स्थिरता आती है।