
कराड/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा) हर साल की तरह इस साल भी कराड, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध उद्योजक संजय बदियाणि ( बदियाणि स्टील) और जेएसडब्ल्यू सिमेंट की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सभी महिला उद्योजको को सम्मानित किया गया। बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्र में महिलाओ ने अपनी सुझबूझ से बहुत ही अच्छा काम करते हुए समाज के सामने एक आदर्श पेश किया है, उनके इस कार्य की सराहना करते हुए बदियाणि स्टील और जेएसडब्ल्यू सिमेंट को बडी ही खुशी का एहसास होता है। इस कार्यक्रम में संजय बदियाणि( डिस्ट्रीब्यूटर जेएसडब्ल्यू सीमेंट), जेएसडब्ल्यू सिमेंट के कोल्हापूर ब्रांच हेड तरुण बत्रा, सातारा जिल्हे के सेल्स ऑफिसर सुमित पवार एवं सीए राज बदियाणि उपस्थित रहे।
More Stories
गौ-पालन हेतु 80 हजार से 31.25 लाख तक का अनुदान आवेदन प्रारंभ
बाइक सवार मनबढ़ो ने युवक को मारपीट कर किया घायल,मुकदमा दर्ज
जिला शिक्षक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न