“महागठबंधन में मतभेद की आहट, तीन सीटों पर राजद-कांग्रेस आमने-सामने”
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बिहार की सियासत में अब चुनावी बिगुल पूरी तरह बज चुका है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में राज्यभर के 143 प्रत्याशी शामिल हैं, जिनमें 24 महिला चेहरे भी मैदान में हैं। राजद ने यह सूची नामांकन के दूसरे चरण के अंतिम दिन जारी कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।
राजद की इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन का समीकरण भी लगभग साफ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, राजद को 143 सीटें, कांग्रेस को 61 सीटें, भाकपा (माले) को 20 सीटें, जबकि शेष सीटें मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के खाते में जाने की संभावना है। हालांकि गठबंधन की औपचारिक घोषणा अब भी लंबित है, इसलिए यह भी संभव है कि अंतिम समय में कुछ उम्मीदवार अपना नाम वापस लें।
ये भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI Highlights: भारत को जीत नहीं दिला सकी ‘ROKO’ की वापसी, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया; मिचेल मार्श चमके
🗳️ प्रमुख उम्मीदवारों की सूची:
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राघोपुर सीट से मैदान संभाला है। वहीं,ललित यादव दरभंगा ग्रामीण से,दिलीप सिंह बरौली से, रामविलास पासवान पीरपैंती (सुरक्षित) से, सावित्री देवी चकाई से,रेनू कुशवाहा बिहारीगंज से,अनिता देवी महतो वारसलीगंज से,माला पुष्पम हसनपुर से,संध्या रानी कुशवाहा मधुबन से,रितु प्रिया चौधरी इमामगंज (एससी) से,तनुश्री मांझी बाराचट्टी (एससी) से,चांदनी देवी सिंह बनियापुर से,अरविंद सहनी सरायरंजन से,प्रेमा चौधरी पातेपुर (एससी) से,शंभू नाथ ब्रह्मपुर से और,मुकेश यादव बाजपट्टी से चुनावी मैदान में हैं।इन नामों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि राजद ने जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का बारीकी से ध्यान रखते हुए टिकट वितरण किया है।
ये भी पढ़ें – सुरक्षित और स्वच्छ दीपावली: खुशियों की रोशनी में जिम्मेदारी का उजाला
⚡ गठबंधन के भीतर ही ‘तीन सीटों पर तकरार’
हालाँकि, महागठबंधन में तालमेल के बावजूद तीन विधानसभा सीटों पर राजद और कांग्रेस में आमने-सामने की स्थिति बन गई है।
नरकटियागंज में राजद के दीपक यादव का मुकाबला कांग्रेस के शाश्वत केदार पांडे से,
कहलगांव में राजद के रजनीश भारती का सामना कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा से,और सिकंदरा (एससी) में राजद के उदय नारायण चौधरी के खिलाफ कांग्रेस ने विनोद चौधरी को मैदान में उतारा है।
सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के शीर्ष नेता आपसी सहमति से किसी एक उम्मीदवार को वापस लेने का रास्ता निकाल सकते हैं, ताकि महागठबंधन में मतों का विभाजन न हो।
ये भी पढ़ें – सीबीआई रडार पर रोपड़ रेंज के 5 IPS, निलंबित DIG भुल्लर की बेनामी संपत्तियां होंगी जब्त
🔹 कांग्रेस की सूची और उम्मीदवार
कांग्रेस ने भी शनिवार को अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें नरकटियागंज से शाश्वत केदार पाण्डेय,किशनगंज से कमरुल होदा,कस्बा से इरफान आलम,पूर्णिया से जितेंद्र यादव,गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव,और सुपौल से मिन्नत रहमानी को टिकट दिया गया है।
इससे पहले 17 अक्टूबर को कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसके साथ पार्टी की कुल घोषित सीटें अब 54 हो गई हैं।
ये भी पढ़ें – टैरिफ विवाद का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात घटा, 24 देशों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
🗓️ चुनावी कैलेंडर तय
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान दो चरणों में — 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
राज्य की राजनीति एक बार फिर लालू परिवार बनाम भाजपा गठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।
राजद की इस घोषणा से स्पष्ट है कि पार्टी ने ‘बदलाव की नई उम्मीद’ के नारे के साथ तेजस्वी यादव को एक बार फिर मुख्य चेहरा बनाकर जनता के बीच जाने की रणनीति तैयार कर ली है।
