Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedखगड़िया में महिला दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

खगड़िया में महिला दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नगर थाना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चौकीदार भी हिरासत में

पटना (राष्ट्र की परम्परा)खगड़िया जिला पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने नगर थाना में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तार महिला दारोगा की पहचान सीमा कुमारी के रूप में की गई है। इस कार्रवाई में एक चौकीदार वीरू पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बेगूसराय जिले के निवासी अनिल कुमार शाह की शिकायत पर की गई। अनिल कुमार ने निगरानी विभाग से लिखित शिकायत की थी कि नगर थाना में पदस्थापित दारोगा सीमा कुमारी उनसे एक केस के निपटारे के एवज में रिश्वत की मांग कर रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी विभाग ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।

तय रणनीति के तहत जब अनिल कुमार ने दारोगा को 20 हजार रुपये की घूस दी, उसी समय निगरानी की टीम ने मौके पर छापेमारी कर दी और दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को निगरानी की टीम ने पटना मुख्यालय ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस महकमा इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से बच रहा है। लेकिन नगर थाना परिसर में हुई इस कार्रवाई ने जिलेभर में चर्चा का विषय बना दिया है।

सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई आने वाले समय में जिले के अन्य थानों पर भी असर डाल सकती है। निगरानी विभाग अब इस मामले से जुड़े दस्तावेजों और केस फाइलों की भी जांच कर रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि और कितने मामलों में भ्रष्टाचार की बू है।

जनता में आक्रोश, पुलिस विभाग पर उठे सवाल

इस घटना के बाद आमजन के बीच पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनकी संपत्तियों की भी जांच कराई जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments