Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेरोशनदान से लटककर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की

रोशनदान से लटककर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त की


बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोथ (मतुरी) निवासी ने 23 वर्षीय शमा परवीन पत्नी अब्दुल सलाम शुक्रवार की रात्रि में किसी समय जिस रूम में रहती थी उस कमरे के रोशनदान से रस्सी लगाकर फांसी के फंदे पर झूल गए परिवार वालों को जब उसका छोटा बच्चा जो 7 माह का है जब कमरे में रोने लगा तो उसकी आवाज सुनकर अगल बगल के कमरे में रह रहे लोग दौड़ कर दे और कमरा तोड़कर देखे तो वह फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली बच्चे को गोद में उठा लिया और फांसी के फंदे से उतार कर बेड पर सुला दिया और शमा परवीन के मायके शिकरिया कला थाना गड़वार शमा परवीन के भाई अरशद कमाल को सूचना दिया वह लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए आवेदन दिए पुलिस शमा परवीन को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शमा परवीन का पति अब्दुल सलाम हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है जो मौके पर नहीं था घर में ससुर भसुर और देवर मौजूद थे थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर योगेश यादव के द्वारा बताया गया कि सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है विधिक कार्रवाई हो रही है तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments