
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा कोतवाली रोड स्थित राजकीय कृषि गोदाम के नजदीक आयोजित कार्यक्रम में बांस से बनने वाले घरेलू उपयोगी सामग्री सूपा , डाला, हाथ का पंखा, डलीया, खांची इत्यादि बनाने वाली से महिलाओं समाज की 11 महिलाओं को अंग वस्त्र और केलेण्डर भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंत्योदय समाज के उत्थान के लिये संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति के प्रति सम्मान, प्रशंसा और उनके कर्तव्यों के लिये उनको सम्मान दिया जाता है।
इसी क्रम में आज बाँसफोर समाज में बांस से घरेलू उपयोग की सामग्री बनाने वाली किरन देवी, मीरा देवी, सुमन देवी, माधुरी देवी, पूजा देवी, सुशीला देवी, मंशा देवी, संजू देवी, रिंकी देवी, चंदा देवी, गायत्री देवी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मिश्र, राजन धर द्विवेदी, विजय कुशवाहा, मनोज कुमार, सुमन्त चतूर्वेदी, गोपाल, डॉ विनोद पाण्डेय, वीरेंद्र पाठक उपस्थित रहे।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम