
पिता ने पति पर लगाया उकसाने का आरोप
खजनी/ गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )
बांसगांव थाना क्षेत्र के जमौली खुर्द गांव की निवासी चंदा पासवान 24 वर्ष ने बीती रात अपने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी। बताया गया कि घटना के दौरान उसने केरल में रह रहे अपने पति संदीप सिंह 25 वर्ष से मोबाइल फोन पर आनलाइन बातचीत करते हुए यह कदम उठाया। चंदा के पिता देवेन्द्र पासवान ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर अपने दामाद संदीप सिंह पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करने वाली चंदा पासवान से 4 वर्ष पहले संदीप सिंह ने प्रेम विवाह किया था, दोनों की एक 2 वर्ष की बेटी भी है। पति संदीप सिंह रोजगार के सिलसिले में बीते कई वर्षों से केरल में रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी चंदा अपने वृद्ध श्वसुर हरिश्चंद्र सिंह और बेटी के साथ गांव में रहती थी। बताया जाता है कि चंदा पासवान कुछ दिनों से अपने पति संदीप सिंह से घर आने के लिए कह रही थी। बीती रात पति से आनलाइन बातचीत करते हुए क्षुब्ध चंदा फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।
बांसगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।
More Stories
जिला जज,डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
बी एस एस परशुराम सेना का होली मिलन कार्यक्रम
पौधरोपण जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान की नियमित गतिविधियां आवश्यक