Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedमहिला घायल, अपराधियों की दबंगई जारी

महिला घायल, अपराधियों की दबंगई जारी

पटना, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शहर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी। गोली लगने से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे के आसपास हुई। घायल महिला की पहचान बेबी देवी के रूप में हुई है। बेबी देवी के भाई ने बताया कि करीब नौ युवक मौके पर आए थे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आकर उनकी बहन को गोली लग गई।

बेबी देवी के परिजनों का आरोप है कि फायरिंग करने वाले युवक पहले से इलाके में आतंक फैलाते आ रहे हैं। हमलावरों में एक युवक रामपुर से, तीन बहादुरपुर से, तथा चार युवक स्थानीय लॉज में रहने वाले बताए जा रहे हैं। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ये युवक पहले भी कई बार मारपीट और धमकी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
बहादुरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments