बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ग्रामीण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट की वारदात हुई। यह घटना मंगलवार रात को गंगोंदनहल्ली इलाके में एक निजी मकान में हुई। पीड़िता बेंगलुरु के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है।
पुलिस के मुताबिक, घटना रात 9:15 बजे से 12:30 बजे के बीच हुई जब पांच आरोपी जबरन घर में घुस आए। उस समय घर में छह लोग मौजूद थे। आरोपियों ने महिला को खींचकर दूसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और दो मोबाइल फोन व ₹25,000 नकद लूटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें – भारत मौसम अपडेट: उत्तर भारत में कोहरा और ठंड, दक्षिण में बारिश के आसार
पीड़िता के बेटे ने रात 12:30 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बेंगलुरु ग्रामीण एसपी सी.के. बाबा ने बताया कि महिला सुरक्षित है और घटना की गहन जांच चल रही है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – कार्तिक, ग्लेन और सुवॉयग – को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 70(1), 127(2), 118(1), 311, 324(3) और 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – लार भुरुसडी के पास सड़क हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आए दो बच्चे, क्षेत्र में मचा हड़कंप
पुलिस ने बताया कि आरोपियों और पीड़िता के बीच पहले से कोई जान-पहचान थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
