मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आज देशभर में मौसम में विविधता देखने को मिल रही है। उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा और हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में उत्तर भारत में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है।
लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह और देर रात के समय बाहर निकलते समय सतर्क रहें, ड्राइविंग के दौरान फॉग लाइट्स का उपयोग करें और प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनें।
