July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला की सड़क पर गिरने से हुई मौत

बाइक से दवा कराने जा रही थी महिला दोहरीघाट पुल पर अचानक बाइक से गिरने पर हुई मौत

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बरहज पटेल नगर सोनी पत्नी धीरज निषाद शुक्रवार को तबीयत खराब होने पर दवा लेने के लिए दोपहर लगभग 1:30 दोहरीघाट से अपने बहन के पडोसी के साथ बाईक पर बैठ कर जा रही थी, की अचानक दोहरी घाट पुल के सड़क पर बाईक से गिर गई, और सर में चोट लगने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार सोनी की तबीयत खराब होने पर वह अपने बड़ी बहन स्वर्गीय मंजू पति राजकरन के यहा दोहरीघाट गुरुवार को गई थी,
शुक्रवार को कुछ तबीयत खराब होने पर दवा लेने के लिए दोपहर में दोहरीघाट से बहन के पडोसी के बाइक पर बैठकर जा रही थी की अचानक बाईक से सडक़ पर गिर गई, और सर में चोट लगने से बेहोश होने पर बाईक चालक ने पड़ोसी राजकरन के परीजनों को फोन करके बताया की बाइक से गिर गई हैं,सर मे गंभीर चोट लगी है, आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से आजमगढ़ हॉस्पिटल ले जा रहे थे
की रास्ते में ही मौत हो गई। सोनी पुत्री स्वर्गीय सुभाष तकिया के रहने वाली थी, विवाह 2014 में धीरज पुत्र स्वर्गीय रामाशंकर निषाद पटेल नगर बरहज मे हुआ था।
वही विवाह के 7 साल बाद 1 पुत्र का जन्म हुआ जो 1 वर्ष का हुआ है। वही धीरज निषाद बाहर कामकाज करके भरण पोषण करता था आज पत्नी के चले जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही मृतक का शव रखकर उसके पति धीरज का बाहर से आने का इंतजार किया जा रहा है।