महिला ने गाँव के लोगो पर लगाया मारपीट का आरोप - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला ने गाँव के लोगो पर लगाया मारपीट का आरोप

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)महिला ने लगाया अपने ही गांव के लोगों को पर मारपीट का आरोप लगाया
बरहज थाना क्षेत्र ग्राम परसिया देवार के धोबीया टोला निवासी शांति देवी पत्नी आगू चौहान एवं संतरी देवी पत्नी स्वर्गीय लाल साहब ने अपने गांव के गांगुली पुत्र संतोष यादव आदि के द्वारा हमको मारा पीटा गया, हमारी गलती सिर्फ इतनी थी कि हम अपने खाली खेत में अपनी भैंस को चरा रही थी और भैंस मेढ़ पर चली गई जिसको लेकर हमें बुरी तरह मारा-पीटा गया तथा मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जिसको लेकर मैने बरहज थाने में तहरीर देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है।