Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनता के सहयोग से क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करूंगा: साकेत मिश्रा

जनता के सहयोग से क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करूंगा: साकेत मिश्रा

अपना दल के होली मिलन समारोह में बोले भाजपा प्रत्याशी

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के भिनगा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अभिन्न सहयोगी अपना दल (एस) के तत्वाधान में होली मिलन एवं कार्यकर्ता परिचय समारोह का आयोजन किया गयाl
समारोह के मुख्य अतिथि गठबंधन के प्रत्याशी साकेत मिश्रा रहेl कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र पटेल एडवोकेट एवं संचालन महासचिव बंटी शर्मा “रवि” ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने कहा कि आप सबके सहयोग से क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करूंगा। पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ अपने घर और परिवार का ही विकास कियाl
संचालन करते हुए बंटी शर्मा ने कहा कि यह एक सुअवसर आया है कि एक शिक्षित और क्षेत्र के विकास का चिंतन करने वाले सरल और सर्व सुलभ साकेत मिश्रा को संसद भेजा जाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक यश:काई डॉ.सोनेलाल पटेल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर व सरदार पटेल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ।
समारोह में प्रमुख रूप से प्रहलाद पटेल प्रदेश सचिव, राजीव वर्मा क्षेत्रीय सचिव, हरीश कुमार वर्मा, राकेश मिश्र, दिनेश पाठक जिला उपाध्यक्षगण, महासचिव बंटी शर्मा, बलिराम पटेल, नन्द कुमार पटेल, आशीष आर्या, मीडिया सचिव, श्रवण कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, दिनेश वर्मा, बच्चराज वर्मा, राजिंन्द्र गौतम, पृथ्वीराज वर्मा, अवधेश वर्मा, राघव राम वर्मा, डॉ. रमेश कुमार वर्मा, डॉ. उदय प्रताप वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, माधव राम वर्मा, कमला प्रसाद चौधरी, अमित वर्मा, लक्ष्मी देवी कश्यप जिलाध्यक्ष महिला मंच, विश्वम्भर मौर्य, शिव गोविन्द वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता और जनपद के कोने-कोने से उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments