Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedमाँ दुर्गा के आशीर्वाद से बनेगा ‘सोनार बांग्ला’-अमित शाह

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से बनेगा ‘सोनार बांग्ला’-अमित शाह

कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दुर्गोत्सव की आभा से सजे महानगर कोलकाता में इस बार दुर्गा पूजा का राजनीतिक और सांस्कृतिक संगम देखने को मिला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, जहाँ इस वर्ष सैन्य पराक्रम पर आधारित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम प्रस्तुत की गई है। पंडाल दर्शन के बाद शाह ने राज्य की राजनीति और भविष्य को लेकर माँ दुर्गा से विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि चुनावों के उपरांत बंगाल में ऐसी सरकार बने, जो ‘‘सोनार बांग्ला’’ की परिकल्पना को साकार कर सके और कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के सपनों जैसा सुरक्षित, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से संपन्न बंगाल गढ़ सके।

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में राज्य के विकास को राष्ट्रीय दृष्टि से जोड़ते हुए कहा कि दुर्गा पूजा जैसे शुभ अवसर हमें सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। ‘‘यह त्योहार हमें शुभता की ओर ले जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कल्पित विकसित भारत का सपना बंगाल के माध्यम से पूरा हो।’’

शाह ने हाल में हुई वर्षाजनित घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा, ‘‘उत्सव की शुरुआत एक दुखद क्षण के बीच हुई, जब मूसलाधार बारिश के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई। मैं सभी दिवंगत आत्माओं को नमन करता हूँ और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ।’’

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/three-hour-intensive-raid-at-birsa-munda-jail-no-objectionable-material-found/

उन्होंने बंगाल की दुर्गा पूजा को विश्वस्तरीय सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि ‘‘नवरात्र के नौ दिनों तक हर कोई शक्ति की उपासना में डूबा रहता है। आज यह महोत्सव न केवल बंगाल या भारत, बल्कि पूरे विश्व में पहचान बना चुका है।’’

कोलकाता में संतोष मित्रा स्क्वायर पंडाल के उद्घाटन के अलावा शाह ने साल्ट लेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में भाजपा समर्थित पश्चिम बंग संस्कृति मंच की दुर्गा पूजा का भी उद्घाटन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments