मनोरंजन (राष्ट्र की परम्परा)। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म के दूसरे भाग पर काम कर सकते हैं और फिल्म की ओरिजनल स्टारकास्ट आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी वापसी के लिए तैयार है।
हालांकि अब इन अटकलों पर खुद आर माधवन और आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया देकर स्थिति साफ कर दी है।
माधवन बोले – सीक्वल बनाना थोड़ा अटपटा लगेगा
बॉलीवुड हंगामा के लिए सुभाष के झा को दिए इंटरव्यू में आर माधवन ने ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर अपनी शंका जाहिर की। उन्होंने कहा,
“थ्री इडियट्स का सीक्वल बनाना सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन यह थोड़ा अजीब भी होगा। हम तीनों अब उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां कहानी को आगे ले जाना आसान नहीं होगा। हमारी जिंदगी अब किस मोड़ पर होगी, यह सोचना दिलचस्प है, लेकिन एक मजबूत सीक्वल के लिहाज से यह शायद सही नहीं है।”
माधवन ने आगे कहा कि वह राजकुमार हिरानी के साथ फिर से काम करना जरूर चाहेंगे, लेकिन ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बनाना उन्हें व्यावहारिक नहीं लगता।
आमिर खान ने क्या कहा सीक्वल पर?
वहीं, आमिर खान ने सीक्वल की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल करना चाहेंगे, लेकिन अब तक उनसे इस बारे में किसी ने संपर्क नहीं किया है।
आमिर ने कहा,
“उस फिल्म को बनाते वक्त हमें बहुत मज़ा आया था। रैंचो मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा किरदार है। लोग आज भी रैंचो को याद करते हैं। अगर मौका मिला तो मैं सीक्वल जरूर करना चाहूंगा, लेकिन अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।”
ये भी पढ़ें – धनुष–कृति सेनन की फिल्म कितने करोड़ की ओपनिंग करेगी? जानें एडवांस बुकिंग और कमाई का अनुमान
‘3 इडियट्स’ की ऐतिहासिक सफलता
साल 2009 में रिलीज हुई ‘3 इडियट्स’ भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में शामिल है। यह दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी। लंबे समय तक यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।
टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बार-बार प्रसारण के चलते फिल्म की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। फिल्म में बोमन ईरानी, करीना कपूर, ओमी वैद्य और मोना सिंह ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
🔷 देवरिया में दिनदहाड़े राइफल से फायरिंग, वीडियो वायरल, इलाके में फैली दहशत गौरी बाजार…
रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगभग चार वर्षों से जारी है और अब तक…
वाशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान…
बांग्लादेश की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर के बैंक शनिवार 24 जनवरी से 27 जनवरी तक…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) बांसडीहरो विवेचना में चार्जशीट लगाने के लिए वादी से रिश्वत लेने का…