January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वन्य जीव सप्ताह का आयोजन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा )प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया है कि विगत वर्षो की भाँति ही इस वर्ष भी वन्य जीव सप्ताह का आयोजन 01 से 07 अक्टूबर 2022 तक सामाजिक वानिकी प्रभाग, आगरा के अन्तर्गत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वन्य जीव सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर ताज नेचर वॉक ताजगंज आगरा में वन्य जीवों से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी क्लब के व्यक्तियों द्वारा वन्यजीवों के फोटो लिये गये तथा छात्र/छात्राओं द्वारा वन्य जीवों से सम्बन्धित ड्राइंग बनाई गई तथा कविता-कहानी, गाने आदि कार्यक्रम किए गए। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्आदर्श कुमार द्वारा वन्य जीवों के संरक्षण आदि के विषय में सभी को विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि को एक-एक पौधा दिया गया।
कार्यक्रम में कर्नल ब्राइटलैण्ड पब्लिक स्कूल, लोपामुदा स्कूल, क्रान्तिकारी वासूदेव पब्लिक स्कूल के लगभग 100 छात्र/छात्राओं, आगरा फोटोग्राफी क्लब के फोटोग्राफर, आई0एफ0एस0 श्आरूषि, क्षेत्रीय वन अधिकारी आगरा शहर ललित कुमार एवं अन्य वनकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त के अतिरिक्त प्रभाग की अन्य रेंजों यथा पिनाहट, फतेहाबाद, बाह, जैतपुर एवं किरावली में भी वन्य जीव सप्ताह मनाया गया।