
सहरसा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
बिहार में पतियों की हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जंगली मुखिया (सौरबाजार थाना क्षेत्र, वार्ड संख्या-10 निवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी के प्रेम संबंधों का विरोध करना जंगली मुखिया को भारी पड़ गया। प्रेम में अंधी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जंगली मुखिया की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को सुनसान इलाके की झाड़ियों में फेंक दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर झाड़ियों से शव को बरामद किया। शव की शिनाख्त होते ही मामले का खुलासा हो गया। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की मंशा, पूरी साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
इस दर्दनाक वारदात ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा और भरोसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और हैरानी का माहौल है।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक