
रोजाना लगभग 500 श्रद्धालुओं को मिल रहा श्री राम नाम प्रसाद सेवा स्टॉल का लाभ
हरिद्वार (राष्ट्र की परम्परा)। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति द्वारा हरिद्वार में गंगा दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संस्था द्वारा संस्था के आश्रम पर, अपर रोड पर, और हर की पैडी मंदिर पर प्याऊ लगाकर तीर्थ श्रद्धालुओं, राहगीरों और स्थानीय निवासियों, को शरबत प्रसाद बांटा गया। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि आज के ही दिन मां गंगा का प्राकट्य हुआ था। वह धरती पर हर प्राणी मात्र को तारने आई थी। मां गंगा के स्पर्श मात्र से मनुष्य जन्म जन्मांतरों के पापों से मुक्त हो जाता है। और आज के दिन तो मां गंगा का विशेष महत्व है। जिसके लिए आज दूर दूर से लोग स्नान दान आदि करने मां गंगा के चरणों में आते है। संस्था के महासचिव विकास गर्ग ने कहा कि संस्था द्वारा श्री राम नाम प्रसाद स्टॉल सेवा लोगों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो रही है। इस भीषण गर्मी में संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति लोगों को राहत पहुंचने का काम कर रही है। इस अवसर पर कुलदीप अरोड़ा, मुकेश शर्मा, देवेंद्र कुमार, अभिनव कुमार, राघव कोहली, इशिका, बादल गोस्वामी, नवनीत, सोनू, विक्की, चंद्र शेखर आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रशासन का काम सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना-एसडीएम
संचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड, गुणवत्ता पर सवाल
ऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन