December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाइक सवार दो घायलो को अस्पताल ले जाते समय एक ने रास्ते मे दम तोड़ा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुुंचने से पहले रास्ते मे एक ने दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार की देर रात में हुआ।
आजमगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल का इलाज चल रहा है।मेंहनगर के सुल्तानीपुर निवासी सभाजीत दुबे (36) बुधवार शाम अपने मित्र राजेंद्र पासवान (42) के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे,दोनों को मेंहनगर के खरिहानी बाजार के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभाजीत और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे।घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही सभाजीत ने दम तोड़ दिया। राजेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभाजीत दो पुत्रों का पिता था। वह वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।