जयपुर एजेंसी ।बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात कर रहे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा ने बाहर निकाल दिया। नाराज रमेश मीणा कहा- आप यहां से जाइये। तब कलेक्टर अपनी जगह से उठकर बाहर जाते नजर आए। मामला ये था कि मंत्री रमेश मीणा मंच से भाषण दे रहे थे और उस वक्त कलेक्टर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। ऐसा देख मंत्री भड़क गए और कहा कि आप यहां से जाइये।
राज्य के आईएएस अधिकारियों ने नाराज़गी जताई है और इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की तरफ से सफाई भी दी गई। राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि वहां राजीविका का कार्यक्रम चल रहा था। हम मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी से संबंधित कलेक्टर से बात कर रहे थे। उन (ज़िला कलेक्टर) को शायद कुछ काम होगा या तो वह कभी फोन पर तो कभी चैटिंग कर रहे थे। तब हमने कहा कि अगर बात करनी है तो बाहर चले जाइए।
More Stories
कराहते बुन्देलखण्ड में उन्माद भड़काने की मुहिम- बादल सरोज
अब कौन बताए-प्रियंका सौरभ
शौर्य दिवस पर पंच दीप प्रज्जवलित कर बलिदानी श्रीराम भक्तो को याद करेगी हिंदू महासभा -बी.एन तिवारी