Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेमंत्री ने फोन पर बात कर रहे थे कलेक्टर से कहाँ गेट...

मंत्री ने फोन पर बात कर रहे थे कलेक्टर से कहाँ गेट आउट

जयपुर एजेंसी ।बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात कर रहे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा ने बाहर निकाल दिया। नाराज रमेश मीणा कहा- आप यहां से जाइये। तब कलेक्टर अपनी जगह से उठकर  बाहर जाते नजर आए। मामला ये था कि मंत्री रमेश मीणा मंच से भाषण दे रहे थे और उस वक्त कलेक्टर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। ऐसा देख मंत्री भड़क गए और कहा कि आप यहां से जाइये। 

राज्य के आईएएस अधिकारियों ने नाराज़गी जताई है और इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री की तरफ से सफाई भी दी गई। राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि वहां राजीविका का कार्यक्रम चल रहा था। हम मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी से संबंधित कलेक्टर से बात कर रहे थे। उन (ज़िला कलेक्टर) को शायद कुछ काम होगा या तो वह कभी फोन पर तो कभी चैटिंग कर रहे थे। तब हमने कहा कि अगर बात करनी है तो बाहर चले जाइए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments