March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डेढ़ घंटे तक बंद रहा WhatsApp? मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आई खराबी को लेकर मोदी सरकार ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने की रफ्तार आज अचानक थम गई थी। लोग व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे थे। यूजर्स व्हाट्सएप पर स्टेटस भी नहीं लगा पा रहे थे। आसान भाषा में बोले तो व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा था। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए। इस मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मेटा से उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को आई खराबी पर रिपोर्ट देने को कहा है। 

इस मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मेटा से उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को आई खराबी पर रिपोर्ट देने को कहा है। व्हाट्सएप को अपनी रिपोर्ट भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को सौंपने के लिए कहा गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक नोडल एजेंसी है। एक अधिकारी ने कहा कि जब भी कोई आउटेज होता है, मंत्रालय इस मामले में शामिल कंपनी से रिपोर्ट मांगता है, मेटा के एक अधिकारी ने कहा कि एक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दुनिया भर के कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे तकनीकी खराबी के दौरान संदेश भेजने या प्राप्त करने या अपने संबंधित खातों में लॉग इन करने में असमर्थ थे, जिसने घरों और व्यवसायों को समान रूप से प्रभावित किया। मेटा ने मंगलवार को बाद में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमारी ओर से एक तकनीकी त्रुटि का परिणाम था और अब इसे हल कर लिया गया है।