Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedनेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

नेचुरल ग्लो के लिए स्किनकेयर में किन बातों का रखें ध्यान

घर पर फेशियल से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें एक्सपर्ट-अप्रूव्ड स्टेप्स और होममेड उपाय


आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी, बढ़ता प्रदूषण और मौसम में नमी की कमी का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। रूखी, बेजान स्किन, फाइन लाइन्स, पिग्मेंटेशन और अनइवन स्किन टोन जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखने के लिए महंगे पार्लर ट्रीटमेंट की जगह घर पर फेशियल एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। सही स्टेप्स और सही प्रोडक्ट्स के साथ किया गया होम फेशियल आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर नेचुरल ग्लो लौटा सकता है।

ये भी पढ़ें – यू. आर. अनंतमूर्ति : समाज, संस्कृति और संवेदना के आलोचक

डबल क्लींजिंग से करें शुरुआत
घर पर फेशियल करने का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है डबल क्लींजिंग। सबसे पहले ऑयल-बेस्ड या क्रीमी मिल्क क्लींजर से चेहरे की ऊपरी सतह पर जमी धूल, मेकअप और प्रदूषण को हटाएं। इसके बाद वॉटर-बेस्ड जेल क्लींजर से फेस वॉश करें, ताकि पोर्स की गहराई से सफाई हो सके और स्किन फ्रेश महसूस करे।

ये भी पढ़ें – भारतीय परमाणु विज्ञान के शिल्पकार डॉ. पी.के. अयंगर

टोनर से पाएं इंस्टेंट हाइड्रेशन
क्लींजिंग के बाद टोनर लगाना स्किनकेयर रूटीन का अहम हिस्सा है। टोनर स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने के साथ-साथ आगे लगाए जाने वाले प्रोडक्ट्स को बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब करने में मदद करता है। ज्यादा ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग मिस्ट या स्प्रे को 2–3 लेयर्स में लगाना फायदेमंद होता है।

ये भी पढ़ें – “जब सूर्य देव बने जीवन गुरु: पुराणों में छिपा चेतना का रहस्य”

एक्सफोलिएशन और ट्रीटमेंट मास्क का कमाल
हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन करने से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और बंद पोर्स खुलते हैं। इसके बाद ट्रीटमेंट मास्क लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलता है। एंटी-एजिंग, एक्ने कंट्रोल या ब्राइटनिंग मास्क को 20–30 मिनट तक चेहरे पर रखें। चाहें तो नाइट मास्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – खाद माफियाओं पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

होममेड मास्क और सीरम से बढ़ाएं असर
दही-शहद, एवोकाडो-शहद, ओट्स-शहद और नीम-तुलसी-मुल्तानी मिट्टी जैसे होममेड मास्क स्किन टाइप के अनुसार असरदार साबित होते हैं। मास्क हटाने के बाद विटामिन C, हयालूरोनिक एसिड या रेटिनॉल युक्त सीरम लगाकर स्किन को सील करें। इससे त्वचा लंबे समय तक मुलायम, चमकदार और हेल्दी बनी रहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments