देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया में साप्ताहिक परेड का सफल आयोजन किया गया। परेड की सलामी अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) आनंद कुमार पाण्डेय ने ली। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के अनुशासन, एकरूपता और शारीरिक दक्षता का आकलन किया।परेड के दौरान अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों एवं नव-नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सामूहिक दौड़ कराई गई। साथ ही टोलीवार ड्रिल के माध्यम से अनुशासन, समन्वय और टीम भावना को मजबूत किया गया। अधिकारियों ने कहा कि नियमित परेड न केवल फिटनेस बढ़ाती है, बल्कि ड्यूटी के प्रति सजगता और तत्परता भी विकसित करती है।परेड उपरांत एएसपी ने क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी-112 पीआरवी, मनोरंजन कक्ष, जिला मेस, स्टोर एवं आरटीसी मेस का विस्तृत निरीक्षण किया। यूपी-112 पीआरवी में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट एड किट तथा अन्य संसाधनों की स्थिति की जांच करते हुए उनकी नियमित साफ-सफाई, उचित रख-रखाव और कुशल संचालन के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान गार्द कमांडरों एवं विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन कर अभिलेखों को अद्यावधिक और सुव्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया गया।एएसपी आनंद कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसेवा, अनुशासन और त्वरित प्रतिक्रिया पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नियमित निरीक्षण और प्रशिक्षण से कार्यक्षमता बढ़ती है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलता है। आयोजन के सफल संचालन से पुलिस लाइन में उत्साह और अनुशासन का माहौल देखने को मिला।
रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड, एएसपी ने ली सलामी
RELATED ARTICLES
