Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedउत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश...

उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, 25 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। भीषण गर्मी और उमस से परेशान जनता को अब बारिश ने राहत दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश का दौर 25 जुलाई तक जारी रह सकता है। इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का तांडव देखने को मिल सकता है। IMD ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देता है।

किन जिलों में है अलर्ट: ऑरेंज अलर्ट के तहत मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, बस्ती और प्रयागराज समेत कई जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिमी भारत में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। इसके चलते पूर्वी और पश्चिमी यूपी में वर्षा की तीव्रता बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है।

जनता से अपील: IMD और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, बिजली की गड़गड़ाहट के समय पेड़ों के नीचे खड़े न हों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments