Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वाभिमान समारोह के माध्यम से पार्टी को करेंगे मजबूत- विजय रावत

स्वाभिमान समारोह के माध्यम से पार्टी को करेंगे मजबूत- विजय रावत

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा के लवरछी गांव के दलित बस्ती में स्वाभिमान समारोह के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि स्वाभिमान और सम्मान से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। अपने सम्बोधन में रावत ने कहा उत्तर प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, लूट चरम पर है और भाजपा सरकार सिर्फ जात-पात और लोगों को बदनाम करने में लगे हुए, इस सरकार में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर अपनी सारी सीमा पार कर चुका है। वहीं उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, इस सरकार से आम जनता का विश्वास टूट चुका है और अब प्रदेश और देश की जनता समाजवादी पार्टी को आशा भरी निगाहों से देख रही है। आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि समाजवादी ही पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास करती है। हमारी पार्टी ने स्वर्ण समाज के लोगों को स सम्मान जोड़ने का काम किया है। वहीं ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह, माता प्रसाद पांडे जैसे तमाम लोगों को सम्मान देने का भी काम किया है, इसलिए हम आप सभी लोगों से अपील करते हैं की आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के हाथों को मजबूत करें और भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाने का काम करें, तभी जाकर सब का सम्मान और सबका विकास हो सकता है और नौजवानों को रोजगार मिल सकता है, इसलिए हम लोग यह कार्यक्रम स्वाभिमान सम्मान समारोह 8 तारीख से 14 तारीख तक अंबेडकर जयंती तक चलाने का काम करेंगे और आप सभी साथियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में इसमें जुड़ने का काम करें। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत प्रसाद, सभासद तारकेश्वर यादव, राकेश राजभर, पवन प्रसाद, राजू कनौजिया, अखिलेश कुमार, पिंटू कुमार, सुनील प्रसाद, अरुण कुमार, गोलू यादव, विपिन सिंह, सहित आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष विकास यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments