August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सब इंस्पेक्टर अनुज की संदेहास्पद मौत से शोक की लहर, कृष्ण जन्माष्टमी पर आने का किया था वादा

गया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सहरसा जिले के बनगांव निवासी और वर्तमान में गयाजी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप उर्फ सगुण की उनके गयाजी स्थित आवास पर संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे बनगांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन और ग्रामीण इस घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए।

परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही अनुज अपनी पत्नी को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बनगांव छोड़ने आया था और वादा किया था कि वह इस बार त्योहार पर छुट्टी लेकर गांव आएगा। लेकिन उससे पहले ही यह दुखद खबर आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता गयाजी के लिए रवाना हो गए।

गांव के लोग अनुज कश्यप के अचानक इस तरह जाने की बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। पड़ोसी कन्हैया कुमार झा ने कहा, “अनुज ऐसा कदम नहीं उठा सकता था। वह लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत था और कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की सीख देता था।”

ग्रामीण शशांक शेखर झा ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी, मिलनसार और जुझारू स्वभाव का था। कठिन परिस्थितियों में भी उसने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया था। वहीं, नरेंद्र झा ने कहा कि बचपन में ही मां का साया उठ जाने के बावजूद उसने अपने परिवार और समाज में अलग पहचान बनाई।

गांव के कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष मनोरंजन खां ने बताया, “इस बार कृष्ण जन्माष्टमी मेला भव्य रूप से आयोजित होने वाला था। अनुज ने भी गांव आने की बात कही थी। उनकी मौत की खबर से पूरा गांव मर्माहत है।”

मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिले।