Thursday, January 8, 2026
Homeउत्तर प्रदेशथल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

सिकंदरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र के करमौता ग्राम निवासी सुशील राय पुत्र देवेंद्र नाथ राय ने थल सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया ,क्षेत्र में खुशी की लहर है। पहली बार लेफ्टिनेंट बन कर सुशील राय अपने पैतृक गांव करमौता पहुंचे तो क्षेत्र वासियों एवं ग्राम वासियों ने गाजे -बाजे के साथ गांव के लाल का भव्य स्वागत किया। सुशील राय पहले से ही पढ़ने में मेधावी एवं होनहार थे। उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल ग्वालियर से किया। तत्पश्चात उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में (बीटेक ) की। उन्होंने देश की सेवा में योगदान देने के लिए (सी डी एस )की तैयारी शुरू कर दिया ।और सफल होकर थल सेना में चेन्नई से एक साल की ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बने। उनके बाबा मातादीन राय व बड़े पापा शर्मा जी राय ने अपने घर के होनहार लड़के को आशीर्वाद दिया , और जमकर सराहा।इस अवसर पर भरत राय ,उमेश तिवारी ,राजेंद्र तिवारी संजीव राय अविनाश राय राहुल राय धीरज राय अतुल राय ,प्रमोद राय, मनीष राय ,संदीप राय, अशोक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments