देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) वार्ड नंबर 3 में जो वर्तमान में वार्ड नंबर 6 के रूप में तब्दील हो गया है यह भीखमपुर रोड देवरिया में स्थित है यहां पर विभिन्न गलियों में जल निकासी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जिससे आये दिन लोगों को तमाम तकलीफों और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह जल जमाव की व्यवस्था आज की नहीं बिगत दो सालों से ऐसी ही बनी हुई है। इनमें सबसे ज्यादा तारा भवन से चक्कीवाँ ढाले को जोड़ती हुई जो सड़क है उसका और रुद्र प्रताप सिंह की गली में उपेंद्र शाही के मकान से उत्तर दिशा की ओर की सड़क का बहुत बुरा हाल है।
जहां पर जल निकासी की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जब वार्ड नंबर 3 के सभासद से पूछे जाने पर बताया जाता है, कि नगर पालिका परिषद द्वारा अभी कोई कार्य योजना के अंतर्गत फंड नहीं आया है ।जिसके वजह से तमाम गलियों मैं न तो नाली की व्यवस्था है और ना ही जल निकासी की व्यवस्था है, और जहां जल निकासी की व्यवस्था भी है तो वहां पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है जब नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अलका सिंह को फोन लगाने पर फोन उठता नहीं है कि इस समस्या को अवगत करा उनसे इस संदर्भ में पूछा जाए की, क्या यह मामला आपके संज्ञान में है कि नहीं। आम आदमी इन जिम्मेदार लोगों के चक्कर में हमेशा से पिस्ता रहा है ।इस समय तमाम संचारी रोग फैलते हैं, जिससे लोगों में मलेरिया ,डेंगू चिकनगुनिया, हैजा जैसी आदि बीमारियां फैलती है। शासन व प्रशासन स्तर पर तमाम दावे किए जा रहे हैं की संचारी रोगों पर हमारे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है, और कहीं भी इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं है लेकिन यहां की व्यवस्था देख कर ऐसा प्रतीत है कि ये सभी दुर्व्यवस्थाएँ देखकर यह लगता है कि शासन द्वारा जो यह तमाम व्यवस्था की जा रही है यह सिर्फ कागजी पन्नों पर ही उपलब्ध है और इनकी सभी दावों को यह दुर्व्यवस्था ठेंगा दिखाती नजर आती है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव