July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहरों में आया पानी, किसानों में खुशी की लहर

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सिंचाई विभाग द्वारा कृषकों को पानी उपलब्ध कराने के लिये नहरों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सिंचाई खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता दुर्गेश गर्ग द्वारा बताया गया कि नहरों के पानी संचालन के लिये 7 जनवरी 2023 से रोस्टर निर्धारित है परन्तु किसानों द्वारा पानी की मांग को देखते हुये नहरों का संचालन 31 दिसम्बर 2022 में ही प्रारम्भ करा दिया गया है बैतालपुर एवं गौरीबाजार क्षेत्र में पानी पहुँच गया है। शीघ्र ही देवरिया जनपद की अन्य नहरों में भी पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा।