Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी

मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)02 दिसम्बर…

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का चौथे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर विकास खंड तेजवापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में धरना-प्रदर्शन जारी रहा। एएनएम व समेत संविदा कर्मियों के हड़ताल से स्वास्थ्य सुविधाएं बेपटरी हो गई है।गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सात सूत्रीय मांगो को लेकर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा।जिसमें समान काम,समान वेतन,नियमतीकरण,गृह जनपद में स्थानांतरण,मानदेय वृद्धि समेत अन्य विभिन्न प्रकार की मांगो को लेकर धरने पर बैठी रही। चौथे दिन भी ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य प्रभावित रहा। इस मौके पर एएनएम ज्योति सिंह,ज्योति यादव,बबिता,अनुराधा कुशवाहा,ब्यूटी, संध्या,संघ मिश्रा,माधुरी शाक्य,बेबी सैनी,कंचन,ज्योति राजपूत, किरन राना,ललिता,रमा गोयल,निशा,प्रीती,आंकाक्षा, स्वाती मिश्रा,सुशीला,सबिता,रानी, शिल्पा,अमित कुमार आदि संविदाकर्मी मौजूद रहे।

संवादाता बहराइच..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments