Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedयमुनानगर मुठभेड़ में वांछित अपराधी भीमा ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग

यमुनानगर मुठभेड़ में वांछित अपराधी भीमा ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग

रतौली रोड पर छिपा था आरोपी, मौके से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद

यमुनानगर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
हरियाणा के यमुनानगर जिले में बुधवार को पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी भीमा मारा गया। पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि भीमा पर जबरन वसूली, अवैध हथियार रखने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कई मामले दर्ज थे।

पुलिस को सूचना मिली थी कि भीमा रतौली रोड क्षेत्र में देखा गया है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भीमा घायल हो गया।”

घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक देशी हथियार, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, भीमा एक लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। इलाके में उसकी आपराधिक गतिविधियों से स्थानीय लोग भी परेशान थे।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments