देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एकौना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में थाना एकौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहोरादलपतपुर गांव के बाहर से अभियुक्त लौहर उर्फ गौहर यादव पुत्र रामवदन यादव निवासी बहोरादलपतपुर थाना एकौना, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया।उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त 2025 को आपसी विवाद के दौरान अभियुक्त ने वादी बृजेश यादव के पिता पर लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने 13 अगस्त को थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शिवचन्द्र, कांस्टेबल सोनू भारती और कांस्टेबल बिन्नी शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई हेतु भेज दिया है।