Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइमक्राइममरम्मत के दौरान जर्जर इमारत की दीवाल गिरी कोई जनहानि नहीं

मरम्मत के दौरान जर्जर इमारत की दीवाल गिरी कोई जनहानि नहीं

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) निजामपुर महानगर पालिका सीमा ,के अंर्तगत तीन बत्ती बाज़ार परिसर में एक जर्जर इमारत की मरम्मत के दौरान छत की दीवार का कुछ हिस्सा सड़क पर जा गिरा, गिरने से जनहानि नही हुई । जर्जर इमारत का मरम्मत तोड़ा जा रहा था या मरम्मत किया जा रहा था, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नगरं महापालिका के संबंधित अधिकारियों ने नहीं दीया।
तीन बत्ती बाज़ार परिसर के मुख्य चौराहे पर निर्मला विठ्ठलदास की चार मंजिला मकान नं. 48/49 को पालिका प्रशासन ने पहले से ही अति जर्जर इमारत घोषित किया है। मुख्य बाज़ार परिसर क्षेत्र व चौराहा होने के कारण इस इमारत के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। किन्तु मकान मालिक ने पालिका अधिकारियों की शह पर,बिना किसी सुरक्षा का उपाय किये बिना ही निजी ठेकेदार के द्वारा इमारत तोड़ने का काम शुरू किया है। इमारत अति जर्जर होने के कारण, आज दोपहर के बाद छत की दीवाल का कुछ हिस्सा भरभराकर मुख्य सड़क पर जा गिरा।
इस संबंध में प्रभाग समिति क्रमांक 05 के बीट निरीक्षक सूरज गायकवाड़ से संपर्क करने की कोशिश की गई ,किन्तु उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा था। वही वार्ड अधिकारी सुनिल भोईर पिछले सप्ताह से छुट्टी पर है, तो यह इमारत किसकी सह पर अथवा किसके आदेश पर तोड़ी जा रहा है।‌ अभी इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। सुत्रों की माने तो इसमें भी भारी भष्ट्राचार हुआ है। जिसकी जांच करने की मांग पालिका आयुक्त से नागरिकों ने किया है। इसके अलावा बिना सुरक्षा उपाय किये ही तोड़े जा रहे जर्जर इमारत के मालिक व ठेकेदार के विरूद्ध भी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments