

ग्रामीण महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में वोट फॉर श्योर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सोनबरसा, बालापार और सिकटौर (मानीराम) क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर इन महिलाओं ने निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के निदेशक कर्नल डॉ. राजेश बहल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार अनमोल है। लोकतंत्र का प्रथम संस्कार वोट का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति लोकतंत्र में अपनी भूमिका को भी बखूबी समझती है और अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल देश को मजबूत बनाने में करेगी। फार्मेसी विभाग के प्रमुख प्रो. एसके सिंह ने कहा कि सभी लोगों को जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा, संप्रदाय की भावना छोड़कर राष्ट्र सेवा में समर्पित जनप्रतिनिधि को अपना मत देना चाहिए।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल स्वीप अधिकारी डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय, डॉ. विकास यादव की सक्रिय सहभागिता रही।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस