सीतामढ़ी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि राज्य की मतदाता सूची से 65 लाख गरीब और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार की जनता अपने वोट के अधिकार से किसी भी कीमत पर वंचित नहीं होने देगी।

‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के तहत सीतामढ़ी पहुंचे राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर बिहार में ‘वोट चोरी’ की कोशिश कर रहे हैं। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए हैं। लेकिन बिहार की जागरूक जनता इन्हें ‘वोट चोरी’ करने नहीं देगी।”

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की जंग है। उन्होंने उपस्थित भीड़ से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने मतदाता अधिकार के लिए संगठित हों और भाजपा की चालों को नाकाम करें।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए जनता का वोट छीनने का खेल लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी कि “अगर वह निष्पक्ष संस्था है तो तुरंत कार्रवाई करे और मतदाता सूची से हटाए गए लोगों के नाम वापस दर्ज करे।”

गांधी की इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। मंच से कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे देश में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए इसे व्यापक रूप दिया जाएगा।