Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedमतदाता जागरूकता वैन को एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता वैन को एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के सबसे कम वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा एलईडी वैन भेजा गया है, जो कम वोटर टर्नआउट वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजी गई एलईडी वैन को मंगलवार को सुबह स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम से एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी( प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन चार विधानसभा क्षेत्रों भाटपाररानी, सलेमपुर, बरहज एवं रुद्रपुर में भ्रमण करेगी और वहां के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद देवरिया के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी से भारी संख्या में मतदान करें तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करें। साथ ही साथ मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान कर लें। यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो, मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।  इसके माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाए।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद ने कहा कि या एलईडी वैन जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए उत्साहित करेगी।
इस अवसर पर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें मुख्य कोषाधिकारी, अतुल पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी, जिला समन्वयक आलोक पांडेय स्वीप, कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ त्रिपाठी शिखर शिवम त्रिपाठी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से विजय पांडेय, निर्मल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments