Wednesday, October 29, 2025
Homeराजनीतिक खबरेविकास यात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व संख्या में करें मतदान:...

विकास यात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व संख्या में करें मतदान: शाह

अहमदाबाद एजेंसी।बृहस्पतिवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में अभूतपूर्व संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिसपर हर भारतीय को गर्व है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।’’

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

अब देखना है कि गुजरात के मौजूदा सरकार के विकास पक्ष पर कितना असर विपक्ष छोड़ पाता है और पार्टी के लिए कितना कर पाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments