
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के बलिया उत्तर , भागलपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नवयुवक मंगल दल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले दिन के मैच में देवासिया को भरथुआ ने हराया।
भागलपुर के बलिया उत्तर में नवयुवक मंगल दल द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024 का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जगत जायसवाल जिला पंचायत सदस्य अतिथि राम इकबाल सोलंकी (ग्राम प्रधान रेवली) के द्वारा आरंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडे उपाध्यक्ष सागर पासवान (ग्राम प्रधान बलिया उत्तर ) अनिल पांडे (कोषाध्यक्ष )आयोजन करता राहुल मद्धेशिया, रोशन अंसारी रामाश्रय पांडे ब्रिज किशोर मद्धेशिया, गोविंद पांडे , सुनील पांडे इत्यादि है। इस मैच का निर्णायक रेफरी विकास चतुर्वेदी सचिव जिला वॉलीबॉलसंघ ,रफीक अहमद राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी, पहले दिन के मैच में दो राउंड का मैच चला,जिसमें मझउवा ने बाकी सिंघई को हराया। दूसरे राउंड में देवसिया को भरथुआ ने दो सेट से मात दी। सुशील चौरसिया, शशि प्रहलाद प्रसाद, सुनील प्रसाद, आलोक, विजय सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थितरहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!