Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)17 सितम्बर..
शनिवार को जिले में जगह-जगह समारोह पूर्वक शिल्पी देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन हुआ लोक निर्माण विभाग जलकल नलकूप विभाग सहित अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में विविध आयोजनों के बीच विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड में अर्जुन प्रसाद अवर अभियंता ने भगवान विश्वकर्मा की स्थापित मूर्ति का पूजन अर्चन किया।

मंत्रोचार के बीच हवन भी किया गया। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड में भी समारोह पूर्वक विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग वी सी वर्मा ,अधिशासी अभियंता राजेश कुमार,संजीव सिह सहायक अभियंता अजय कुमार सिह अतुल कुमार सिंह , अवर अभियंताओ में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार कटिहार ,अनूप कुमार सिंह, साहब हुसैन, अखिलेश, आलोक पांडेय तो प्रांतीय खण्ड में अनिल यादव,नवीन कुमार, रामगणेश ,सुधांशु यादव ,राजकुमार, शिवकुमार, आदि के साथ विभागों के कर्मचारियों व ठेकेदार में मनोज सिंह, दीपक सिंह, दिनेश शाही,कृष्ण देव तिवारी, राजीवनाथ तिवारी,संतोष उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव, , बृज किशोर द्विवेदी, छोटेलाल यादव, मोहन वर्मा, सुशील कुमार पारसनाथ अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह ,अजय मिश्र, अवधेश सिंह, सुशील, रमाकांत, रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

👉सरकारी विभागों सहित निजी संस्थानों में भी पूजे गए भगवान विश्वकर्मा

देवरिया खास स्थित निजी आईटीआई में प्रबंधक सुरेंद्र कुशवाहा व अमन कुशवाहा की देखरेख में भव्य समारोह पूर्वक विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान आईटीआई की प्रयोगशाला में प्रशिक्षुओं ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया।


नलकूप विभाग के कार्यशाला में भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान रेशु गौतम, सहायक अभियंता, राकेश कुमार मिश्र हेड मुंशी, संजीव कुमार, दुर्गेश तिवारी, रामनरेश कुशवाहा, शिवदत्त मिश्रा, चन्द्र प्रकाश दुबे, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

संवादाता देवरिया…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments