
कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विश्व हिन्दू महासंघ कानपुर मंडल के पदाधिकारी और सैकड़ों साधु-संतों में आक्रोश देखा गया। संत गूगल गोल्डन बाबा (मनोजानंद महाराज) के नेतृत्व में महासंघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी जगत पाण्डेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह केवल योगी आदित्यनाथ पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज और संस्कृति पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन के उपरांत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस कमिश्नर से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस प्रदर्शन में अयोध्या से पधारे मुकुंद दास महाराज, योगी नंदगिरि महाराज, महंत गिरि राजेश बाबा, जय गणेश, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राजन शास्त्री, आचार्य गोविंद तिवारी, अधिवक्ता अवधेश सिंह, दीपेन्द्र कुमार, बलवंत सिंह, शैलू शुक्ला, सज्जन कुशवाहा, केबी सिंह, आरजू सचान, राहुल सेंगर, पार्थो जी, सत्यम सेंगर, सुहानी सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु-संतों और सर्वसमाज के लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संदेश स्पष्ट था—हिन्दू समाज और उनके संतों के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुनी समस्याएं
सिंचाई मंत्री ने देखा बाढ़ निरोधक कार्यों का हाल
तोड़-फोड़ के जोड़ पर आधारित नवाचार कार्यशाला का हुआ आयोजन