
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत धर्मसिंहवा में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा-झांकी निकालने के साथ शुभारंभ हुआl इसके साथ यह आयोजन अपने २३वें वर्ष में प्रवेश कर गया है।
कलश यात्रा पूरे धर्मसिंहवा बाजार में भ्रमण करते हुए महायज्ञ स्थल पहुंचीl देवभूमि माँ महाकाली प्रांगण से पूर्वान्ह से आरंभ होकर जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए उपनगर में स्थित सभी देवालयों के दर्शन, अर्चन, पूजन करते हुए मंशा पोखरा पहुंची। जहाँ कलश में जल भरकर शास्त्रीय विधि-विधान के साथ वरूण-पूजन के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गयाl
आयोजन में अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम के पावन चरित्र का मंचन किया जाएगाl विष्णु महायज्ञ के आयोजक राजेश तिवारी ने सभी से आग्रह किया है कि पुनीत स्थल पर पहुंचकर अयोध्या से पधारे संत पुरुषों और रास मंडली के प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुने और उसका लाभ उठाएंl