Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedकन्ठीपट्टी में 100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

कन्ठीपट्टी में 100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम का हुआ वर्चुअल शिलान्यास

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) आर के बी आई योजना अंतर्गत वी पैक्स कन्ठीपट्टी विकास खंड पथरदेवा के कन्ठीपट्टी में शनिवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 100 मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम निर्माण कार्य के वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जीपीएस राठौर सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में रूप मुख्य रूप से हेमन्त पाठक विधानसभा प्रभारी पथरदेवा, जीवन पति त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष, रामअशीष गुप्ता ब्लाक प्रमुख तरकुलवा, भीम यादव उपाध्यक्ष सहकारी समिति कन्ठीपट्टी, सहकारी समिति अध्यक्ष संजय कुशवाहा देसही देवरिया, अखिलेश राय पहाड़पुर,ह्दयानारायन शर्मा सोहनरिया, एडीओ सहकारिता पथरदेवा शिवेंद्र विक्रम मौर्य, सचिव राजेश्वर सिंह, डायरेक्टर आनंद यादव, सम्मानित किसान लल्लन सिंह,सदा वृक्ष यादव, अख्तर, पंकज राव, शिवकुमार, संजय राय, विनोद सिंह, रमेश यादव, राजेन्द्र गुप्ता, अभिषेक सिंह,संजय दूबे,बलवंत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments