देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ओलंपिक खेल में भारत की पहलवान विनेश फोगाट को वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को सौंपा।इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि इस ओलंपिक खेल में विनेश फोगाट ने जिस बहादुरी के साथ लड़कर ओलपिंक चैंपियन पहलवान सहित कई पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए स्वर्ण पदक विजेता बनने का काम करने वाली थी कि उसके साथ मात्र 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण उसे प्रतियोगिता से ही बाहर कर दिया गया।यह घोर निंदा करने वाली बात है, हम कांग्रेस जन विनेश फोगाट को पदक दिलाने की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी, नागेन्द्र शुक्ल, दीनदयाल यादव, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, समीर पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी राजन,सुनील द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह, सत्यप्रकाश मिश्र, अंशु,उत्तेज मिश्र, प्रेमलाल भारती,प्रेम प्रजापति, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र, मनोज मणि त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी का गठन
शहीद कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह के नाम से जानी जाएगी बरडीहा दलपत की पीएचसी