Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविनेश फोगाट को न्याय दिलाने की कांग्रेसियों ने की मांग, अपर जिलाधिकारी...

विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की कांग्रेसियों ने की मांग, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ओलंपिक खेल में भारत की पहलवान विनेश फोगाट को वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर करने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को सौंपा।इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि इस ओलंपिक खेल में विनेश फोगाट ने जिस बहादुरी के साथ लड़कर ओलपिंक चैंपियन पहलवान सहित कई पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए स्वर्ण पदक विजेता बनने का काम करने वाली थी कि उसके साथ मात्र 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण उसे प्रतियोगिता से ही बाहर कर दिया गया।यह घोर निंदा करने वाली बात है, हम कांग्रेस जन विनेश फोगाट को पदक दिलाने की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकुन्द भाष्कर मणि त्रिपाठी, नागेन्द्र शुक्ल, दीनदयाल यादव, सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, समीर पाण्डेय, आलोक त्रिपाठी राजन,सुनील द्विवेदी, विजय बहादुर सिंह, सत्यप्रकाश मिश्र, अंशु,उत्तेज मिश्र, प्रेमलाल भारती,प्रेम प्रजापति, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सच्चिदानंद मिश्र, मनोज मणि त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments