Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम पटोहाकोट के प्रधान केसरी सिंह ,रफीक, जिब्रील ,विपिन, लालमनि, बूढ़े ,चांदअली ,अकबर, रामराज, बड़े लाल ,आदि लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि ग्रामसभा पटोहाकोट,बदलपुरवा,
जयनारायण पुरवा ,नन्हे पुरवा, चिकनाउटा,आदि गांव के बाढ़ पीड़ित परिवार वालों को सरकार द्वारा दिया जा रहा है लाभ राहत सामग्री नहीं दिया गया।
बाढ़ राहत सामग्री वितरण में क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा घोर लापरवाही बरती गई ग्राम प्रधान केसरी सिंह ने बताया कि लेखपाल के द्वारा ग्राम पंचायत पटोहाकोट में 3000 आबादी के सापेक्ष 200 लंच पैकेट दिया गया है जबकि गांव में गरीब बच्चे, बुजुर्ग ,बाढ़ में भूखे रह रहे हैं इसी तरह ग्राम प्रधान बेला उमेश यादव व ग्राम प्रधान बरगदही मंगल देव सिंह के द्वारा बताया गया कि गांव में राहत सामग्री नहीं दिया गया है ग्राम प्रधान केसरी सिंह ने बताया कि बार-बार उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद भी नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई ।किठूरा गांव के निवासी अनु पिंटू कृपाराम आदि ने बताया की जब से बाढ़ आई है तब से कंट्रोल रूम को फोन किया जा रहा है नाव के लिए लेकिन आज तक गांव में नाव की व्यवस्था नहीं कराई गई
ग्राम प्रधान मंगल देव सिंह ने बताया अभी तक ग्राम बरगदही केवल 200 लंच पैकेट कल रात में भेजा गया था जिसमें गांव की आबादी लगभग 2000 है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जबकि क्षेत्रीय लेखपाल हेमराज यादव के द्वारा बताया गया कि जितना लंच पैकेट बांटने के लिए मिलता है उसे ही दिया जाता है। वही तुलसीपुर तहसीलदार प्रमेश कुमार ने बताया है कि शासन से बाढ़ राहत सामग्री की डिमांड की गई है जितना आया था उतना वितरण कर दिया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments