उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दबंगों के नाली कब्जा कर पाट लेने से सड़कों पर भरा पानी, नहीं सुनते जिम्मेदार, अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त। विकास खण्ड उतरौला अंर्तगत ग्राम पंचायत महुआ धनी श्रृंगार जोत चौराहा एक ग्रामीण बाजार है जहां सैकड़ों दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिए व्यवसाय कर रहे हैं, इसी चौराहे बगल से राप्ती नदी पुल होने से ऐ बाजार और महत्वपूर्ण इस लिए बन जाता हैं क्योंकि राप्ती नदी पुल जनपद सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, नेपाल, पचपेड़वा, डुमरियागंज को जोड़ती है, इसलिए हजारों राहगीरों का आना जाना इसी मार्ग से होता हैं। किंतु कुछ दबंगों द्वारा सड़क के बगल बने सार्वजनिक नली को पाट कर अपने कब्जे में ले लिया जिससे जरा सी बारिश होने पर समूचा चौराहा डूब जाता हैं ग्रामीण मदन लाल निषाद, रक्षाराम निषाद, वीरेंद्र उपाध्याय, ने बताया कि इसकी सूचना पिछले वर्ष उप जिलाधिकारी उतरौला को कई बार दिया किंतु प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैया से कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे राहगीरों के साथ साथ दुकानदारों को काफी दिक्कत आ रही है। राम जी वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार इस मुद्दे पर शक्त हैं कोई किसी का पानी नहीं रोक सकता किंतु जिम्मेदारों की लापारवाही की वजह से शिकायत के बावजूद अब तक समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने सासन प्रशासन से अति शीघ्र सार्वजनिक नाली को कब्जा मुक्त करके दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उप जिलाधिकारी उतरौला राजेंद्र बहादुर ने ने कहा कि जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…
बघौचघाट,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया के पथरदेवा एवं बघौचघाट क्षेत्र में जितिया पर्व पर महिलाओं ने…