संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास खंड सेमरियावा अंतर्गत बुधा खुर्द गांव में अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि कुछ वनकर्मी वन माफियाओं से मिलीभगत कर हरे-भरे पेड़ों को सूखा बताकर कटवा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की हरियाली तेजी से नष्ट हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, लगातार हो रही कटान से कई बाग-बगीचे समाप्ति की कगार पर पहुंच चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बुधा खुर्द चौराहे पर हरे आम के पेड़ की कटान होते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और कड़ा विरोध दर्ज कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने हरे पेड़ काटे जाने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें – ग्रह-नक्षत्रों की चाल और राशियों के स्वामी ग्रहों के प्रभाव
मौके पर जांच के बाद हरे आम के पेड़ की कटान पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध कटान वन विभाग कर्मियों और पुलिस की कथित मिलीभगत के कारण ही संभव हो पा रही है, जिससे माफिया बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध कटान में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि पर्यावरण और हरियाली को बचाया जा सके।
