Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमतदाता सूची में गड़बड़ी पर भड़के ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन; दोषी...

मतदाता सूची में गड़बड़ी पर भड़के ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन; दोषी बीएलओ पर कार्रवाई की मांग

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर के मुसैला बुजुर्ग ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। दूसरे विकास खंडों के मतदाताओं के नाम सूची में शामिल होने और स्थानीय पात्र मतदाताओं के नाम छूटने से नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर सूची में सुधार कराने और दोषी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को हटाने की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि मुसैला बुजुर्ग की पंचायत मतदाता सूची में गौरीबाजार विकास खंड के पथरहट, भागलपुर ब्लॉक के देउबारी, भलुअनी ब्लॉक के खुखुन्दू और सलेमपुर ब्लॉक के राजस्व ग्राम धनौती के मतदाताओं के नाम शामिल कर दिए गए हैं, जबकि उन मतदाताओं के नाम संबंधित क्षेत्रों की सूची में पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा, विवाह के बाद ससुराल जा चुकी महिलाओं के नाम भी सूची से नहीं हटाए गए हैं, जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें – ‘अगर घुसपैठिए सिर्फ बंगाल में हैं तो पहलगाम में हमला किसने कराया?’— अमित शाह पर बरसीं ममता बनर्जी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते न्याय नहीं मिला और मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस पर उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन प्रसाद, रामप्रताप यादव, राजकुमार गोंड़, सत्यप्रकाश यादव, मुकेश शर्मा, संतोष दूबे, दिलीप भारती, मनीष भारती, संदेश दूबे, सतेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, विकास कुशवाहा, कपिलदेव यादव, रामनक्षत्र यादव, अशोक विश्वकर्मा, बिट्टू यादव, विकास यादव, रंजीत गुप्ता, अखिलेश भारती, श्रीराम कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – वृश्चिक राशिफल 2026 : मई के बाद चमकेगा भाग्य, रिश्तों में मिठास, करियर-धन में बड़े मौके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments