
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलान के ग्रामीण लंबे समय से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी का पोर्टल आईडी-पासवर्ड सक्रिय न होने के कारण यह समस्या वर्षों से बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रमाणपत्र न बनने की वजह से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, पेंशन, बीमा और जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई लोगों को आवश्यक दस्तावेज़ के लिए अन्य पंचायतों या जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
कलान निवासी एक ग्रामीण ने बताया, “मां के निधन के बाद मृत्यु प्रमाणपत्र न मिलने से लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं मिला।” वहीं, एक महिला ने शिकायत की कि “बेटी का जन्म प्रमाणपत्र अब तक जारी नहीं हुआ, जिससे स्कूल में नामांकन जैसी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।”
ग्राम पंचायत अधिकारी मेघनाथ चौधरी ने स्वीकार किया कि “पोर्टल पर आईडी-पासवर्ड न मिलने के कारण प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया बाधित है।”
ग्रामीणों ने ब्लॉक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से समस्या बनी है, लेकिन इसे हल कराने की दिशा में न तो गंभीर प्रयास हुए और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई जवाबदेही निभाई।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी खामियों को दूर किया जाए और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।


