Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीणों ने चोरो को पकड़ किया पुलिस के हवाले

ग्रामीणों ने चोरो को पकड़ किया पुलिस के हवाले

मदनपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार की देर रात मदनपुर थाना क्षेत्र ग्राम नैपुर के एक घर मे चोरी करने घुसे तीन चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और मामले में मदनपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।
विगत कुछ दिनों से नैपुर गाँव में चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे थे किंतु ग्रामीणों की सतर्कता से गुरुवार की देर रात गाँव मे घुस रहे तीन चोरो को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने चोरो को पूछताछ के लिए मदनपुर थाने ले आयी। मामले में नैपुर निवासी अधिवक्ता शशि भूषण मिश्र,पूर्व ग्राम प्रधान श्रीराम यादव,विनोद गुप्ता, चुनमुन चौबे,रामशीष प्रसाद,आदि लोगो ने बताया कि विगत दिनों गाँव के पूर्व प्रधान ललन गुप्ता के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, लगातार चोरी होने से पूरा गांव रात रात भर जागकर पहरा देने का कार्य कर रहा था जिसके फलस्वरूप गाँव मे घुसते ही ग्रामीणों ने तीन चोरो को पकड़ कर डायल 112 को सौप दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments